अंबिकापुर//पीयुष कुमार।।
अम्बिकापुर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में 3 दिवसीय अन्तरा महाविद्यालयीन कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन फेकेल्टी तथा स्टॉफ मेम्बर्स के लिए दिनांक 19:01 2022 से दिनांक 22.01.2022 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन 19 फरवरी 2022 को दोपहर 3:00 बजे किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक गुणवता तथा मानसिक एवं शारीरिक फिटनेश के लिए, तनाव को दूर करने लॉकडाउन में उत्पन्न तनाव को कम करने तथा खेल के प्रति अभिरूचि पैदा करना है। इस कार्यक्रम में इनडोर गेम चेस तथा कैरम एवं आउटडोर गेम में किकेट, बैडमिन्टन, टैग ऑफ वार, बॉली बॉल का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) एम. के. वर्मा, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई जिला-दुर्ग (छ.ग.) तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश चौहान, पूर्व भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर तथा संस्था के प्राचार्य डॉ आर. एन. खरे के मार्गदर्शन एवं समन्वयक श्री मनोज कुमार देवांगन, सहायक प्राध्यापक एवं क्रीडा प्रभारी है। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे द्वारा अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत कर किया गया प्राचार्य द्वारा सरस्वती चित्र पर माल एवं दीप प्रज्वालन एवं फीता काट कर किया गया। उन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली की
आवश्यकतानुसार स्टॉफ, कर्मचारी तथा छात्रों के लिए खेल गतिविधि करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन का निवास होता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पहली बार नया कैपस अम्बिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश चौहान, पूर्व भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने कहा कि कोविड- 19 महामारी से बचाव एवं शारीरिक एवं मानसिक रोगों से बचाव करने के लिए प्रतिदिन एक घण्टे खेलने की अपील की, उन्होंने शिक्षकों को कवच कहते हुए हर संभव सहायता एवं मार्गदर्शन देने की बात कही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) एम.के. वर्मा, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, जिला-दुर्ग (छ.ग.) ने अपने उद्बोधन में आज के दिन को खास बताया तथा उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। इस दौरान श्री महीधर दुबे, डॉ. व्ही. के. द्विवेदी, श्री विजय कुमार शुक्ला, डॉ. नेहा शर्मा, श्री सुधेश्वर सिंह, श्री स्वतंत्र सिंह वर्मा, श्रीमती पूजा पात्रे, श्री दिनेश सेन, श्री संतोष पटेल, श्री सुदर्शन राम, श्रीमती ज्योति कुजूर, श्रीमती तारावती इत्यादि स्टॉफ उपस्थित थे।