@अंबिकापुर
अम्बिकापुर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन दिनांक -24.02.2022 को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच श्री राधे लाल ग्राम पंचायत डिगमा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ व्ही के द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामिणों का नशा मुक्ती बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गांधी जी के सिद्धात पोषण आहार का महत्व, कोरोना टीकाकरण जागरूकता स्वच्छता अभियान, पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूक करना है। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ व्होके द्विवेदी द्वारा अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. व्ही. के. द्विवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रस्तुत की रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी श्री महिर दुबे ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों को नशा मुक्ति कोरोना टीकाकरण एवं पोषण आहार का महत्व बताते हुए ग्रामीणों एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा नशा मुक्ती बचाओ-बेटी पढ़ाओ, गांधी जी के सिद्धांत घोषण आहार का महत्व कोरोना टीकाकरण जागरूकता स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता पल्स पोलियो अभियान रैली निकाल कर एवं घर-घर जाकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर कुमारी प्रीति शर्मा द्वारा गायन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। प्राचार्य डॉ. आर एन खरे ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी ग्राम के सरपंच श्री मंडल ने अपील की इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे ग्राम में आयोजित करते रहे। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक ललित कुमार, गोपाल कृष्णन, दिनेश साहू, मंयक साहू, अनुराग गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अनिता सिंह एवं अन्य प्राथमिक पाठशाला डिगमा के छात्र-छात्राएं ग्रामीण जन एवं अन्य गणमाननीय नागरिक उपस्थित थे।