@दुर्ग
एनएसएस बीआईटी दुर्ग 7- दिवस के यूनिट कैम्प के द्वारा ग्रामीणों की जीवन शैली समझने एवं उनके विकास हेतु अपना सहयोग ज़न कल्याण के लिए निष्ठावान रूप से समर्पित करेंगे | यह विशेष शिविर 22 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किया गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है "ग्रामीण विकास के लिए युवा", स्वयंसेवक सात दिन तक अपनी भागीदारी ग्रामीणों के विकास में समर्पित करेंगे ।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवक अपना पूर्ण योगदान देंगे, शिविर में स्वयंसेवकों के लिए बहुत सी दैनिक गतिविधियाँ हैं जैसे- स्वच्छता अभियान, मतदान जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण, वानस्पतिक खाद्य मृदा गड्ढा, इत्यादि। इस शिविर में श्री प्रकाश कुमार(ऑर्ट ऑफ़ लिविंग) की भी बौद्धिक परिचर्चा में वक्ता के रूप में भागीदारी रहे गी, श्री राजीव नायर जी की भी वक्ता के रूप में भागीदारी रहे गी, ग्रामीणों के लिए दंत परीक्षण का भी आयोजन किया गया है जिसके लिए डॉ अंकित भोसले जी की उपस्थिति रहेगी, महिलाओं के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता के लिए श्रीमती श्वेता खारिया और श्रीमती विनीता गुप्ता बीआईटी ,दुर्ग से उपस्थिति देंगे तथा अन्तःकरण और मानो विज्ञान पर चर्चा के लिए श्री कौलेश्वर प्रसाद की उपस्थिति रहेगी एवं डॉ अभिषेक चक्रबर्ती (बीआईटी, दुर्ग) और इस शिविर में विशेष गतिविधियाँ भी कराई जाएंगी, इन गतिविधियों को शिविर के प्रत्येक दिवस में बांटा गया है, जिसके अंतर्गत श्रमदान, विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तारामंडल प्रदर्शनी, प्रमुख विषयों पर चर्चा, इत्यादि। श्री हरमन दुलाई (नव दृष्टि आयोजन) एवं डॉ आभा शशि कुमार (लाइफ स्किल्स, CIIMHANS) ग्रामीण विकास के लिए स्वयंसेवकों का एक योगदान तथा इस शिविर के माध्यम से सभी स्वयंसेवक गाँव की संसकृति को समझें और गाँव के विकास में अपना योगदान देते रहें।
डाॅ. अरुण अरोरा(संचालक बीआईटी, दुर्ग), डाॅ. एम के गुप्ता(प्रचार्य बीआईटी, दुर्ग), डाॅ. शबाना नाज़ सिद्दीकी(कार्यक्रम अधिकारी बीआईटी, दुर्ग), श्री अभिजीत लाल(कार्यक्रम अधिकारी बीआईटी, दुर्ग) के निर्देशन में एवं माननीय सरपंच श्री राजू लाल देशमुख जी (भानपुरी) के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना बीआईटी दुर्ग द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम - भानपुरी, जिला - दुर्ग, में किया गया है।