@रायपुर
मई में होने वाले राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में सुगबुगाहट शुरु हो गई है. मई में राज्यसभा की बहुत से सीटें देश भर में खाली हो रही हैं. जिसमें से दो सीटें छत्तीसगढ़ की हैं. जिसमे श्रीमति छाया वर्मा कांग्रेस से और श्री रामविचार नेताम भाजपा से है. लिहाज़ा अभी चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।
राज्यसभा की खाली होने वाली सीट के लिए अब साहू समाज भी मैदान में कूद पड़े हैं छत्तीसगढ़ में साहू समाज बृहद एवं बहुसंख्यक समाज की श्रेणी में आता है जिसकी आबादी छत्तीसगढ़ में करीब 22 से 23 परसेंट बताया जाता है यह समाज राजनीतिक तौर पर काफी शक्तिशाली समाज माना जाता है अब साहू समाज से भी अपने समाज से किसी योग्य को राज्यसभा सांसद बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
ऋषि साहू ने बताया कि पिछले बार भी राज्यसभा के लिए जरूरी वोट की संख्या बल कम होने के बाद हार के एहसास के बाद भी कांग्रेश पार्टी के तरफ से साहू समाज से पूर्व विधायक लेख राम साहू को प्रत्याशी बनाया गया था ऐसे में इस बार संख्या बल कांग्रेस के पास है एवं दोनों सीट कांग्रेस को मिलना तय है इस स्थिति में समाज की भावना के अनुरूप राज्यसभा की एक सीट समाज को देने की मांग की गई।