CG :- छत्तीसगढ़ी संस्कृति की वेशभूषा में सम्मान समारोह में शामिल हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में बालोद के देवेंद्र कुमार साहू नेशनल एकता शिविर हरियाणा के लिए हुए सम्मानित...-

CG :- छत्तीसगढ़ी संस्कृति की वेशभूषा में सम्मान समारोह में शामिल हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में बालोद के देवेंद्र कुमार साहू नेशनल एकता शिविर हरियाणा के लिए हुए सम्मानित...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
दुर्ग विश्वविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन महिला महाविद्यालय भिलाई में हुआ आयोजन 
 बालोद महाविद्यालय से देवेंद्र कुमार साहू अपनी छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर और वेशभूषा के साथ सम्मान समारोह में पहुंचे साथ में चर्चा का विषय रहा क्यों की एक देवेन्द्र कुमार साहू ही छतीसगढ़ी वेसभूषा मे पहुंचे थे।
  सक्रिय स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू को दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुणा पलटा, कुलसचिव सी एल देवगन ,डॉ.समरेंद्र सिंह राज्य संपर्क अधिकारी एवं पदेन उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं दुर्ग विश्वविद्यालय समन्वयक डॉक्टर आरपी अग्रवाल सुमीत अग्रवाल डॉ लालित वर्मा के हाथो सम्मानित किया गया कार्यकर्म के माध्यम से युवा वर्ग जो सामाजिक क्षेत्रों अग्रणीय रूप से कार्य किए है उन सभी युवा शक्ति को सम्मानित किया गया।
 बालोद जिला संगठक डॉ . लीना साहू को लखनऊ में राष्ट्रीय युवामहोत्सव में और चिकलेश्वरी आमदो लोहारा महाविद्यालय को पूर्वगणतंत्रशिविर में प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित किया गया बालोद महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी जसराज नायक एवं अन्य महाविद्यालयों की कार्यक्रम प्रभारी कमल सिन्हा, संजय शुक्ला सर एवं पूरे दुर्ग विश्वविद्यालय के जितने भी राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन किए है उन स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया।
देवेंद्र कुमार साहू का कहना है कि हमारा छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की जरूरत है साथ ही युवाओं को इस माध्यम से संदेश देना है की हमारी सांस्कृतिक वेशभूषा ही हमारी पहचान हैं।
To Top