@आरंग
राजा मोरध्वज की धार्मिक व ऐतिहासिक नगरी  आरंग नगर परिक्षेत्र साहू समाज  द्वारा  नवनिर्माण भक्त माता कर्मा मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु  त्रि दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा जिसमे कलसयात्रा, प्राण प्रतिष्ठा अभिसेख पूजन पूर्णाआहुति के साथ महाआरती का आयोजन  किया गया जिसमें सभी  सामाजिक बंधुओ ने पूरे रितिरिवाज के साथ पूजा अर्चना किए जिसमें  पधारे हमारे  तैलीक महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष तथा  तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री संदीप साहूजी , डा पंचराम साहू जी ,जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री देवनाथ साहू ,नगर साहु संघ के अध्यक्ष श्री राजेश साहू , डा दुजेराम साहू,शेखर साहू ,विजय साहू ,भोलाराम साहू,,उपेंद्र साहू व्यापार संघ के अध्यक्ष, अविनाश साहू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,नंदकुमार साहू उपाध्यक्ष रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ,रितेश साहू ,पुष्कर साहू,एवम साहू  समाज के सभी प्रकोष्ठ के  पदाधिकारी  एवम् महिलाए बड़ी संख्या में सामिल हुए।
  
  
  
  
 
 
 
