CG :- युकां की नई कार्यकारिणी घोषित , 37 युवाओं को मिली जगह...-

CG :- युकां की नई कार्यकारिणी घोषित , 37 युवाओं को मिली जगह...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@दुर्ग
 शहर जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी मंगलवार को घोषित कर दी गई है । अध्यक्ष आयुष शर्मा ने विधायक अरुण वोरा की अनुशंसा और प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष कोको पाढ़ी की सहमति से अपनी कार्यकारिणी घोषित की । इसमें 37 कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है । प्रदेश महासचिव संदीप वोरा के समक्ष में अध्यक्ष ने सूची . सार्वजनिक की । इसमें महा सचिव सुधीर चंदेल, मनीष सोनवानी , रौनक दुबे , मोतीलाल साहू सहित अन्य शामिल हैं । इसी प्रकार उपाध्यक्ष श्रद्धा सोनी , अमन यादव , अमन दुबे , हिमांश सिन्हा व जहीर खान बनाए गए हैं । सचिव की जिम्मेदारी खुशबू साहू , मुस्कान सिंह , दिव्या मधुरिमा , पीयूष टंडन , तनीष पाटनी , चिराग शर्मा , विशाल पांडेय आदि हैं ।
To Top