@रायपुर
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ की ऑनलाइन बैठक में रणनीति बनी जिसमे स्थिति सामान्य होते ही अनिश्चित कालीन आंदोलन कर अपनी मांग को तेज करेंगे आर एच ओ ।
ज्ञात हो की कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के अनुसार स्वास्थ्य संयोजकों की वेतन विसंगति दूर करने कॉविड पूर्व माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थय मंत्री के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को अतिरिक्त वेतन एवम् वेतन वृद्धि की घोषणा मीडिया में की गई जिसको अब तक अमल में नहीं लाया गया है । उक्त समस्त मांग को पूरा करने स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने पूरा कराने और घोषणा को अमल में लाने को लेकर अनिश्चित कालीन में जाने पर विवश है ।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी लगातार कोविड के समय टेस्टिंग कार्य ट्रेसिंग कार्य होम आइसोलेशन में मरीजों की देखरेख के साथ नियमित हेल्थ जांच जिसमे टीबी कुष्ठ मलेरिया फाइलेरिया बीपी शुगर जचकी टीकाकरण जैसे कार्य को भी नियमित रूप से करते रहे हैं।
और आज छत्तीसगढ़ राज्य की स्थिति बहुत ही बेहतर रूप से नियंत्रण करने वाले में राज्यों में शामिल है ।
प्रशासन द्वारा वेतन विसंगति की जानकारी 2017 में ही दे दी गई थी जिसके पश्चात कांग्रेस पार्टी ने भी घोषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने की बात कही लेकिन आज 3 साल बाद भी कोई कारवाही नही होने से स्वास्थ्य संयोजक निराश है और आक्रोश में है । मात्र 1.5 करोड़ के मासिक भार से पूरे प्रदेश के 13700 स्वास्थ्य संयोजकों सुपरवाइजर और बी इ की वेतन विसंगति दूर हो सकती है । इसलिए बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री टार्जन गुप्ता द्वारा तैयारी पूर्ण करने के निर्देश समस्त पदाधिकारियों को दिए है आगामी दिनों में जल्द ही बडा आंदोलन होगा और हमारी मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे । बैठक में प्रांत सचिव श्री प्रवीण दीदवंशी श्री हरीश जायसवाल श्री आर के अवस्थी श्री मिर्जा काशिम श्रीमती सरोज बाघमार श्रीमती के रिजवी श्रीमती रामशिला साहू श्री अजय साहू एवम समस्त प्रांत संभाग एवम जिला पदाधिकारी सम्मिलित थे ।
प्रदेश आई टी सेल प्रभारी श्री सुरेश पटेल ने बताया कि समस्त स्वास्थय संयोजकों को वेतन विसंगति दूर करने संगठन प्रतिबद्ध है और समस्त जिले में स्वास्थय संयोजकों ने जिस तरह से कार्य किया है उसका प्रतिफल जरूर मिलना चाहिए ।
प्रदेश आई टी सेल सह प्रभारी श्री संत साहू और अशोक नाग ने मीडिया में यह बात बताई ।