मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र में कन्या उच्चतर विद्यालय की छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम...

मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र में कन्या उच्चतर विद्यालय की छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र में शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय की छात्राओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, स्नेक मैन सत्यम द्वारा संचालित मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र ने , सुनीता जी के मार्गदर्शन में पशु पुनर्वास केंद्र के जीवो के प्रति लगाव , और जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

कार्यकम के मुख्य अतिथि तजिंदर सिंह बग्गा कोषाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा छत्तीसगढ़ त्रिभुवन शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।

सत्यम ने बताया कि जीवो से डरने के बजाए उनसे लगाव रखा जरूरी है तभी हम सभी बेजुबान जीवो को विलुप्त होने से बचा पाएंगे ! घायल , चोटिल , या विकलांग जीवो को आप पशु पुनर्वास केंद्र में लाने हेतु सत्यम से 9074123714 पर संपर्क कर सकते है।
To Top