केशकाल के क्षेत्रीय युवकों द्वारा नए युटुब चैनल की शुरुआत... 14 फरवरी को जारी करेंगे नयी वीडियो...

केशकाल के क्षेत्रीय युवकों द्वारा नए युटुब चैनल की शुरुआत... 14 फरवरी को जारी करेंगे नयी वीडियो...

@केशकाल//अविनाश यादव।।
केशकाल के क्षेत्रीय युवकों द्वारा नए युटुब चैनल की शुरुआत की गई है इनका प्रथम वीडियो अभी 14 फरवरी को अपलोड किया जा रहा है जिसमें केशकाल के आसपास के सुंदर वादियों में शूटिंग किया गया है, जैसे टाटा मारी,कुयेमारी,बस स्टेशन आदि है। इनके वीडियो के माध्यम से हमारे केशकाल का नाम देश-विदेश भर में विख्यात होगा। इनके चैनल का नाम "SKY production DMT" है, आप सभी लोगों से उम्मीद करते हैं की इनके चैनल को सब्सक्राइब कर उत्साहवर्धन एवं आगे बढ़ने के लिए साहस दें।

जिसमें प्रड्यूसर डायरेक्टर और विलेन किरदार निभाने वाले लोमेश कोराम हैं, मुख्य किरदार में है चंद्रकांत एवं संध्या, कैमरामैन गुलशन कुमार दुबे एवं प्रभु लाल मरकाम साथ में ही नीलम,राहुल, गोल्डी,योगेंद्र ,दीपक, रितेशवरी, रितु गजेंद्र और देवेंद्र भी इस वीडियो में दिखेंगे है।
To Top