आज एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा एवं 3 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें बताया गया की जो परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भराया जा रहा हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है कई छात्र छात्राओं के द्वारा किसी कारण से परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए है छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए इसमें 15 फरवरी तक फार्म भरने की तिथि में वृद्धि करने की मांग की तथा एल.एल.बी तृतीय सेमेस्टर और छठवे सेमेस्टर की जो परीक्षा परिणाम आज दिनाँक तक जारी नहीं कि गया हैं जिसे जल्द से जल्द जारी करने साथ ही जो परीक्षा की अंकसूची अभी तक महाविद्यालय में नही पहुचा है उसे जल्द से जल्द भेजने की व्यवस्था की जाए अंकसूची महाविद्यालयो में नहीं होने से छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही हैं ।ऑनलाइन परीक्षा को लेकर भी विश्वविद्यालय के कुलसचिव से चर्चा की गई छात्रहित में फैसला लेते हुए कुलसचिव ने 15 दिन परीक्षा फार्म भरने की तिथि को तत्काल बढ़ाया जिससे कोई छात्र फॉर्म भरने से वंचित न रहे।
ज्ञापन सौंपने वालो में जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, सूरजपुर से आये छात्रनेता सरफराज खान,आकाश यादव,अभिषेक गुप्ता ,अभिषेक सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।