टूटे परिवार बिखरते रिश्ते फिर मिले एक साथI
January 17, 2022
जरही:- दिनांक 16.1. 2022 को परिवार परामर्श/ महिला पुलिस सहायता केंद्र जरही में तीन परिवारों को जोड़ा गया जिसमें एक महेश सिंह पिता तुलेश्वर सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर घोघरापारा थाना भटगांव दूसरा गीता देवी पति राम कुमार देवांगन उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम न्यू -माइनस क्वाटर नंबर 368 भड़गांव थाना भटगांव तीसरा भुनेश्वर पिता स्वर्गीय बाबू लाल देवांगन वार्ड नंबर 4 बड़ी पारा जरही थाना भटगांव जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ जो पति-पत्नी/ पारिवारिक आपसी विवाद के कारण मनमुटाव से अलग अलग रह रहे थे जिनका महिला सहायता/परामर्श केंद्र जरही समिति द्वारा काउंसलिंग कार्यवाही कर समझाइश दिया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर श्री अमोलक सिंह, थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, महिला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी नील कुसुम बेक, परिवार परामर्श केंद्र सदस्य विकास कुमार प्रजापति, नोवीनराजवाड़े, म0प्र0आर0सरिता कुजूर आरक्षक तिलेश्वर सिंह, राधाकृष्ण पैकरा म0आर0 सुनीला लकड़ा के द्वारा कार्यवाही कर पति पत्नी को आपसी समझौता कराकर टूटते परिवारों को राजी खुशी कर भेजा गया।
Tags
Share to other apps