अम्बिकापुर:-नववर्ष के उपलक्ष्य में आज़ाद सेवा संघ सरगुजा के द्वारा नववर्ष के दिन एक जनवरी को स्थानिय माँ महामाया मंदिर में शहर एवम प्रदेश वाशियों के सुख एवम खुशहाली के लिए सुबह श्रद्धालुओं एवम जरूरत मंद लोगों को खिचड़ी के भंडारे का अयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया।
आज़ाद सेवा संघ के द्वारा सभी के खुशी जीवन के लिए कामना किया गया। आज़ाद सेवा संघ के संरक्षक आलोक दुबे जी द्वारा उसी दौरान पहुँच कर प्रसाद वितरण किया गया,और जरूरत मंदों को प्रसाद बांट कर उनको नवबर्ष की शुभकामनाएं दी।इस दौरान आज़ाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर, हर किसी के लिए शुभकामनाएं दी और आने वाले वक्त में कोई भी आकस्मिक स्थिति से देश अब न गुजरे उसके लिए प्राथर्ना किया,देश मे कोरोना लहर से अब सभी मुक्त हो सके उसके लिए खिचड़ी बांट कर सेवा किया,शहर, प्रदेश एवम देश हमारा प्रगति पर चलते रहे उसके लिए कामना किया।सभी भक्तों के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया और संघ के द्वारा मंदिर के साफ सफाई का भी ख्याल रखा गया।
इस दौरान आज़ाद सेवा संघ के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह,ऋषभ अग्रवाल,अनिल,गुरप्रीत सिंह, हर्ष गुप्ता,अमन सिंह,प्रतीक गुप्ता, सरिता साहू,अभिनव चतुर्वेदी,आनंद पटेल,हेमा,हिमांशी आदि उपस्थित रहे