@भिलाई
नए मतदाताओं को अपने राष्ट्र के निर्माण में भाग लेने और अपनी कार्य शक्तियों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने के लिए प्रेरित करने हेतु एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने मतदाता जागरूकता और चुनावी भागीदारी पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में, दुर्ग जिले के डिप्टी कलेक्टर, श्री खेम लाल वर्मा जी रहें। एनएसएस बीआईटी दुर्ग द्वारा स्वीप के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन युवा मतदाताओं में उनके वोट के अधिकार के बारे में जागरूकता फैलाने और उनहे वोट की शक्ति से परिचित कराने के लिए किया गया था। श्री खेम लाल वर्मा ने सभा को संबोधित किया और छात्रों को राष्ट्र निर्माण एवं राष्ट्र बदलाव के लिए आयोजित मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
सेमिनार के पश्चात "आपका मतदान लोकतंत्र की जान" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री विनय कुमार साहू प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में नितिका सिंह (पाँचवा सेमेस्टर, सिविल) ने पहला,अरीन सिंह (तीसरा सेमेस्टर, सिविल) ने दूसरा स्थान व ऋषभ तिवारी(पाँचवा सेमेस्टर, इलेक्ट्रिकल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों ने मतदान और लोकतंत्र पर अपने विचारों को चित्रित किया और दर्शकों को अपने मजबूत शब्दों और दृष्टि से प्रेरित किया।
दिन का समापन एनएसएस बीआईटी दुर्ग की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शबाना नाज सिद्दीकी के संबोधन के साथ हुआ, जिन्होंने छात्रों को समाज के लिए आने और काम करने और इसके विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात एनएसएस बीआईटी दुर्ग ने नए मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कराने के लिए स्वीप के तहत दो दिवसीय अभियान भी आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत स्वयंसेवको द्वारा ऑनलाइन माध्यम से लोगो की मतदाता पहचान पत्र हेतु पंजीकरण एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी की जिससे वे आगामी अवधि में होने वाले मतदान का हिस्सा बन मतदान दे सके।
साथ ही साथ , आपका मतदान - लोकतंत्र की जान' के विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ,जिसमे छात्रों ने अपनी कला प्रदर्शित करते हुए, रंगोलियों के माध्यम से रचनात्मक रूप से मतदान के महत्व व मूल्य को दर्शाया।
यह आयोजन बीआईटी के संचालक डॉ अरुण अरोरा, बीआईटी के प्रधानाचार्य श्री एम के गुप्ता तथा एनएसएस बीआईटी दुर्ग की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शबाना नाज़ सिद्दीकी के नेतृत्व में किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवक कृष्णकांत, अविनाश, शौर्य, नितेश, संस्कृति, ऋषिता , श्रेया, हर्ष, लीलापथ, पवन, मुस्कान, कृतिका, समीक्षा, याशिका, सृष्टि, मारूफ, आदिति, कृष्णा, अभिषेक, मानस, यस,भावनी, आशी, हिमांशु, अमन, प्रखर, अंशिता, अतुल ने इस आयोजन का कार्य भार संभाला।