CG :- नोडल अधिकारी सरपंच के सामने मांगी माफी... गांव के सभी पदाधिकारी थे उपस्थित...-

CG :- नोडल अधिकारी सरपंच के सामने मांगी माफी... गांव के सभी पदाधिकारी थे उपस्थित...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
 बेलमांड में नोडल अधिकारी ने सरपंच व सरपंच पति से हाथ जोड़कर माफी मांगी।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेलमांड नव निर्वाचित सरपंच के यहां आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए खाना खाने गया था। उसके बाद सरपंच पति एवं नोडल अधिकारी के बीच कुछ बहस हुआ। अधिकारी और सरपंच पति के द्वारा फोन पर दोनों लोगों से गाली गलौज हो गया फिर नोडल अधिकारी डर के कारण जिला कलेक्ट्रेट ,पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी एवं जनपद पंचायत और कृषि विभाग को आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात थाना द्वारा दोनों पक्षों को बयान के लिए बुलाया गया था जिसमें नोडल अधिकारी अपनी गलती को थाना परिषद में ग्रामीणों के सामने माफी मांगा। शनिवार को ग्राम सभा लगाकर ग्राम बेलमांड में उनके द्वारा किए गए गांव की छवि को खराब करने का कार्य किया गया था उनकी इस गलती की क्षमा माफी लिए गांव स्तर पर एक ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था जिसमें उन्होंने माफी मांगा और ऐसे गलती दोबारा नहीं होने की आश्वासन दिया। इस आयोजन में ग्राम के प्रमुख पदाधिकारी एवं आम जनता उपस्थित थे।
To Top