@डोंगरगढ़
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को विकासखंड में आयोजित 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।इसमें विकासखण्ड डोंगरगढ़ से चार शिक्षकों का सम्मान किया गया।जिसमें संकुल मुंगलानी के शासकीय प्राथमिक शाला सेनडोंगर के सहायक शिक्षक श्री देवेन्द्र खोब्रागढ़े को कोरोना संक्रमण के दौरान शासन के महत्वपूर्ण योजना पढ़ाई तुंहर द्वार 2.0 के सफल संचालन कर बच्चों को शिक्षा में जोड़े रखते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई निरन्तर जारी रखने के कारण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एफ आर कोसरिया जी एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक श्री महेन्द्र श्रीवास्तव जी,बीआरपी श्रीमती भवते मैडम द्वारा साल, श्रीफल, प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीईओ श्री कोसरिया जी एवं बीआरसी श्री श्रीवास्तव जी ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। इस अवसर पर पढ़ाई तुंहर द्वार के ब्लॉक नोडल श्री राजेन्द्र ठाकुर के साथ साथ विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।विदित है कि शासकीय प्राथमिक शाला सेनडोंगर में शिक्षको द्वारा नित्य नए नए शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करते हुए पालकों एवं बालकों को शिक्षा से जोड़े रखते हैं।शाला की बाहरी वातावरण को आकर्षक प्रिंट रिच एवं पेड़ पौधों से सजाया गया है।किचन गार्डन से हरी सब्जियां उगाई जा रही है। उनकी इस उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य श्री एस आर कुंजाम, संकुल समन्वयक श्री संतोष धुर्वे, प्रधान पाठक श्री सुधाकर धरमगुडे के साथ साथ शिक्षक साथियों, मित्रों एवं परिवारजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित किये।