CG :- स्वामी विवेकानंद माता जीजाबाई जयंती के अवसर पर युवा सम्मान का कार्यक्रम किया गया...-

CG :- स्वामी विवेकानंद माता जीजाबाई जयंती के अवसर पर युवा सम्मान का कार्यक्रम किया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
स्वामी विवेकानंद माता जीजाबाई जयंती के अवसर पर युवा सम्मान का कार्यक्रम किया गया जिसमें 75वी आजादी के अमृत महोत्सव पर बालोद जिले के ऐसे 75 युवा का सम्मान किया गया जो राष्ट्र ,समाज के लिए सेवाभाव का परिचाय देते हुए मानव कि रक्षा में निष्टा लगन से कार्य करते हुए अपने परम कर्तव्य का निर्वहन किया । स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई संस्थानों की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन कर युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के समर्पण सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं को सम्मान के साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को सम्मानित किया। वक्ता पंकज चौधरी ने युवाओं पर अपने विचारों को रखते महापुरुषों की जीवनी और वर्तमान परिदृश्य में युवाओं की भूमिका समाज पर विषय पर प्रकाश डाला। युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं से धनी बच्चों को सम्मानित श्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 
कोरोना गाईड लाईन देखते हुवे 30 युवाओं का सम्मान किया बाकी युवा का सम्मान कोविड19 नियमों के तहत मिलकर सम्मान करेंगे । 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुष्पा चौधरी शिक्षिका शिक्षिका चंद्रहास साहू युवा सामाजिक कार्यकर्ता कविता गेन्ड्रे, सामाजिक कार्यकर्ता, टिकरी के उपसरपंच अशोक मंडाले, किसान नेता रोमन सोनकर, युवा नेतृत्व पंकज चौधरी, कार्यक्रम के निदेशक कौशल गजेंन्द्र, मुख्य प्रबंधन वामन साहू ने किया। साथ ही निखिल जोशी खेमराज साहू,रेखराज साहू विशेष सहयोग मुख्यरूप से हरिभूमि, बाबा हरदेव लाल मंदिर युवा मंदिर समिति, खेल संगठन क्रीड़ा भारती ने तत्वाधान में सम्पन्न हुआ ।
To Top