@रायपुर
कोरोना के बढ़ते खतरे को देख कर छत्तीसगढ़ के लगभग सभी यूनिवर्सिटी कॉलेज ने सेमेस्टर एग्जाम ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया है!
इस निर्देश का पालन करते हुए दूसरे कई अन्य कॉलेजों ने अपने क्लास टेस्ट(CT) को भी ऑनलाइन लेने का फैसला किया है।
इसके उलट बच्चों की जान की परवाह न करते हुए "RITEE कॉलेज के प्रिंसिपल Dr. देवरत मुखुपाध्याय" ने निर्णय लिया है की क्लास टेस्ट(CT) ऑफलाइन ही लिया जायेगा!
आपको बता दें की इसी कॉलेज के दो लोग कुछ दिन पहले covid+ आ चुके है। बावजूद इसके प्रिंसिपल का कहना है की क्लास टेस्ट(CT) ऑफलाइन ही लिया जायेगा।
वजह ढूंढने पर पता चला कि कुछ विद्यार्थियों ने फीस जमा नही किया है जिसको वसूलने के एवज में कॉलेज सभी को ऑफलाइन बुला कर जो फीस नहीं दिया है उन्हे एग्जाम देने से रोक देगी ताकि फीस की भरपाई कराया जा सके!
नाम न छापने की शर्त पर वहीं के एक विद्यार्थी ने बतलाया की कॉलेज ने एग्जाम तिथि की घोषणा सिर्फ एग्जाम के एक दिन पहले ही जारी की है और इससे बच्चों पर बड़ा गहरा असर देखने को मिल रहा है!