,
दर्शल पशु पुनर्वास केंद्र में पूरे संभाग से घायल बेजुबान लगातार आ रहे है और पशु चिकित्सालय से उपचार के पश्यात मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र में स्वस्थ्य होने तक उनका रख रखाव किया जा रहा है , अब तक 15 से अधिक बेजुबान अपने अपने प्राकृतिक वास में छोड़ा जा रहा है ! सत्यम सभी बेजुबानों का उपचार खाना पीना इत्यादि अपने कुछ साथियों , शिफ्तैन रज़ा , प्रणव गर्ग , मोहक बंसल , हिमाशु गोयल , राशिद जमाल , अमान अली , शोएब अख्तर , के साथ मिल कर कर रहे है ! कुत्ते का वॉकर से चलना मानो उसे नया जीवन प्राप्त हुआ बताया जाता है की पशु पुनर्वास केंद्र का एक कुत्ता जो को दो पैरो से अपाहीच है बाकी खराब हुए दो पैर चलते वक्त कटने की वजह से खून का रिसाव लगातार जारी रहा है ! बस इसे देख सत्यम और साथियों ने यूट्यूब में देख कर कुछ साधनों से 1000 के खर्चे से नया पैर तैयार कर दिया !
आप भी किसी भी अपहीच घायल बेजुबान को पशु पुनर्वास केंद्र में लाने के लिए सत्यम से 9074123714 पर संपर्क कर सकते है ! साथ ही स्नेक मैन ने लोगो से सहयोग की विनती की है !