------------------------------------------------------------------- 25 जनवरी दिन मंगलवार को गणतंत्र दिवस को रचनात्मक तरीके से मनाने के उद्देश्य से युवा रक्तवीर समुह अ.चौकि राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एव रक्दाता स्म्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह शिविर समुह संयोजक गुलशन पटेल सहयंयोजक युगल साहु के नेतृत्व मे एवं अ.चौकि अध्यक्ष अभिषेक पटेल छुरिया अध्यक्ष डिलेश्वर साहू मोहल्ला अध्यक्ष प्रवीण पटेल जी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे 58 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया अपने रक्त का दान किया मानव सेवा मे निःस्वाथ भाव के साथ स्वम से आकर रक्तदान किया । विशाल रक्तदान शिविर में ग्रामीणों द्वारा भी अति उत्साह का भाव दिखाई दिया ग्रामीण युवाओं ने भी स्वयं से आकर निःस्वार्थ भाव से अपने रक्त का दान किया। समुह के संयोजको एव अध्यक्षको द्वारा रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को बेच लगाकर एवं प्रमाण पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया एव बधाईया प्रेषित किया गया । भव्य रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना डोंगरगांव के वरिष्ठ स्वयं सेवक डिश्ववर साहू जी ने अपना छठवा रक्तदान किया एवं रक्तदान हेतु ग्रामीण के युवाओं को प्रेरित किया एवं रक्तदान के अति महत्वपूर्ण लाभ को ग्रामीण युवाओं के बीच रख उन्हें रक्तदान हेतु जागृत किया उन्हें बताया कि रक्तदान से कैंसर हार्ट अटैक की बीमारी से बचा जा सकता है एवं रक्तदान से आपके नए रक्त का संचार होता है रक्त शुद्ध होता है । रक्तदान के अनेको लाभ है । रक्दान से संम्बंधिक सभी लाभो से ग्रामीणों को परिचित किया युवायो का मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रम मे अन्य सभी रक्तवीरो का महत्वपुर्ण योगदान जिसमे चित्रांगण साहू यशवंत निर्मलकर रूपेंद्र गंगबेर प्रमोद राजपूत ढालु आदि।
बिहरीखुर्द अं.चौकी के रक्तवीरों ने किया 58 युनिट। रक्तदान
January 26, 2022
Share to other apps