@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की निर्देशानुसार में छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि सत्र 2019-20 B.ed प्रथम वर्ष के छात्रों की अंकसूची की हार्ड कॉपी आज तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई है जिसे जल्द से जल्द उन्हें उपलब्ध कराया जाए और जिस प्रकार से कोरोना तीसरी लहर दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और अभी हाल ही में ही प्रशासन के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सेमेस्टर परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड से लिया जाएगा उसे देखते हुए इस सत्र 2021-22 में भी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड से लिया जाए एवं विश्वविद्यालय के द्वारा जब परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत की गई थी तो लगभग 3 से 4 दिन सर्वर डाउन होने के कारण अधिक संख्या में बहुत से छात्रा अपना फॉर्म नहीं भर पाए थे इसलिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 10 दिवस और बढ़ाया जाए और विश्वविद्यालय के द्वारा तुरंत इसे संज्ञान में लेते हुए 15 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे आज़ाद सेवा संघ सरगुजा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह हर्ष गुप्ता अमन सिंह स्वयं पांडे अतुल गुप्ता बलराम दास राकेश दास आदि उपस्थित रहे।