छत्तीसगढ़ स्तरीय डाँस प्रतियोगिता में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...I

छत्तीसगढ़ स्तरीय डाँस प्रतियोगिता में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल...I

@दुर्ग//वेश साहू।।
जय माँ शेरावाली थ्री स्टार ग्रुप ग्राम कोनारी द्वारा आयोजित डाँस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए छत्तीसगढ़िया_क्रान्ति_सेना के प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित बघेल जी, उपाध्यक्ष डॉ. अजय यादव जी, यशवंत वर्मा जी, प्रदेश महामंत्री भूषण लाल साहू जी,
दुरुग ग्रामीण के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधी श्रीमती माया बेलचंदन- जिला पंचायत सदस्य, श्री टिकेश्वरी देशमुख जी-जनपद सदस्य, श्री हर्ष साहू -समाज सेवक, श्रीमती योगिता चंद्राकर -कृषि सभापति, श्री पुकेश चंद्राकर - जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी, श्री मुकेश पिपरिया-छत्तीसगढ़ी कलाकार,प्रोफेसर श्री पी आर टिकरिया जी -बॉटनी काजेल बिलासपुर, श्रीमति तारिणी टिकरिया- सेविका,नेहा वर्मा -योगा टीचर रइपुर, एवँ ग्राम स्कूल के शिक्षकगण,फ़िल्म कलाकार भाई राज साहू फ़िल्म निर्माता अउ होरो, वीणा शेन्द्रे हीरोइन- प्रेमयुद्ध ,भाई सूरज साहू फ़िल्म प्रोडक्शन टीम,आदि सभी शामिल हुए।
नृत्य स्पर्धा का कार्यक्रम बड़ा ही मनमोहक अउ शानदार रहा , सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के साथ साथ सिमा से लगे राज्य से भी कलाकार प्रस्तुति के लिए आये। छोटे बड़े अभी ने इस हिस्से में भाग लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक कामेश साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने संस्कृति और कला को जन मानस के बीच रखने का एक प्रयास है जय माँ शेरावाली थ्री स्टार ग्रुप के द्वारा किया गया आयोजन को लोगो ने बहुत सराहा । आने वाले सालों में भी यह आयोजन होता रहेगा। सफल कार्यक्रम के लिए समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंहा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किये। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
To Top