पुलिस के अनुसार रांझी क्षेत्र की महिला की सोशल मीडिया पर उत्तम नगर दिल्ली निवासी अमित डागर से दोस्ती हो गई, दोनों एक दूसरे से बातचीत करते रहे, बातचीत के दौरान अमित ने महिला से अपने प्यार का इजहार कर दिया, यहां तक कि महिला व अमित के बीच वीडियो कॉल पर सारी मर्यादाएं टूट गई, जिन्हे अमित ने अपने मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया. इसके बाद से ही अमित ने महिला को दिल्ली बुलाया, महिला ने अपने शादीशुदा होने की बात कही लेकिन वह कोई बात सुनने को तैयार नहीं था, वह दिल्ली बुलाता रहा, यहां तक कि पति को तलाक देकर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा. महिला ने जब मना किया तो अमित ने धमकी देना शुरु कर दी कि वह वीडियो व चैटिंग वायरल कर देगा. जिससे महिला घबरा गई, उसने अपने पति को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी, पति ने पहले तो नाराजगी व्यक्त की, इसके बाद पत्नी का साथ देते हुए थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
शादी की झांसा देकर नाबालिगा से रेप-
माढ़ोताल क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक दीपेन्द्र ने नाबालिगा को अपने प्यार के झांसे में फंसाकर घर के पीछे प्लाट पर ले जाकर बलात्कार किया. नाबालिगा ने दीपेन्द्र से शादी करने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया. जिसपर नाबालिगा ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
सोर्स : इंटरनेट वेबसाइट।