@रायपुर
रायपुर कबीर नगर ग्रामीण विधानसभा के श्री प्रेम साहू हो सकते है विधायक प्रत्यासी लगातार जनसेवा में आगे रहने वाले वाले प्रेम साहू के सैकड़ों समर्थक ने अपनी इच्छा जहीर की है कि साहू आप विधानसभा चुनाव लडिए हम आपके साथ है साहू लगातार अपने ग्रामीण विधान सभा में दौरे कर रहे है और लोगो की आशीर्वाद लेे रहे है विधान सभा चुनाव के श्री साहू पूछा गया तो जवाब दिया लोगो की समर्थन एवम प्यार मिलता रहेगा तो चुनाव के लिए विचार कर सकते है श्री साहू के समर्थक काफी उत्साहित है कि हमारे बीच युवा प्रत्यासी होंगे।