@रायपुर
छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया जी , छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देश पर जिला स्तरीय किसान सहयोग सहयोग समिति का गठन किया है जिसमे तरपोगी के किसान नेता भीखू राम साहू का चयन किया गया हैं। उनके नियुक्ति पर छेत्र के कांग्रेस नेता जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा , ब्लाक अध्यक्ष बलदाऊ साहू , सुनील वर्मा , महावीर टेलर्स , छबि निषाद , कामता वर्मा , पीलू वर्मा , पीलू यदु , आनंद ध्रुव , रामजी पटेल , भोला वर्मा , माहेश्वरी साहू , सावित्री वर्मा , आशा देवी साहू , पंचराम निषाद , मोनी वाकड़े , रोहित ध्रुव , कामदेव ध्रुव , टोपेश्वर वर्मा , जगत वर्मा , मनीष सेन , ऋषि सेन , सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने खुशी जाहिर कर मिठाई बाटे और एक दूसरे को बधाई दी।