@महासमुन्द
महासमुन्द विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोरिंग ,कांपा, कौवाझर ,अछोली, नंदीचोक, 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती आयोजित सार्वजनिक गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मानव जाति के उत्थान में संत बाबा गुरु घासीदास का जीवन अनुकरणीय है। हम सभी को उनके बताए ’मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सत्य के रास्ते में चलकर मानवता के हित में काम करना चाहिए। साधु-संतों और महापुरूषों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए । तुषार ने जैतखाम की पूजा अर्चना की और आरती में भाग लिया l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों में भी गुरु पर्व का वातावरण बन गया है। मेरा सौभाग्य है कि मैं बाबा के आशीर्वाद से आज बाबा के दर्शन के लिए उपस्थित हो पाया हूं। सतनामी समाज के लोगों ने इस अवसर पर तुषार को गजमाला पहनाकर स्वागत किया।
साथ में उपस्थित भोला महाराज एमन पटेल ,अरुण विश्वकर्मा, जगदीश सिंह ठाकुर, रमेश पटेल, राजेंद्र सिंह धुव्र अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे |