@रायपुर
समाज में स्वास्थ्य को लेकर खासकर एड्स एचआईवी जैसी बीमारी की जागरूकता फैलाने के लिए एन एस एस बी आई टी रेड रिबन क्लब द्वारा पाक्षिक आयोजन किया गया।
यह आयोजन विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में किया गया। यह आयोजन एक पखवाड़े तक किया गया। पखवाड़े भर अनेक प्रतियोगिताएं और सेमिनार का आयोजन किया गया। डिजिटल पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और सेमिनार आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहे। छात्रों में एड्स और एचआईवी की जागरूकता के लिए डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता में ओमकार चंद्रा (सिविल संभाग, तृतीय सेमेस्टर) प्रथम स्थान, जानवी धुर्वे (सिविल संभाग तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान और अंशुल शर्मा (बीए तृतीय सेमेस्टर) तीसरा स्थान प्राप्त किए। दिनांक 4 दिसंबर 2021 को सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के अतिथि वक्ता डॉक्टर चंदेर बाफना (चिकित्सा विशेषज्ञ) और डॉक्टर सीमा जैन (बाल रोग विशेषज्ञ) रहे। सेमिनार सुबह 11:00 बजे से रखा गया था। सेमिनार की विशेष बात रही की यहाँ ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से हुआ जिसके कारण अधिक से अधिक छात्रों एवं प्रोफेसर सेमिनार में जोड़े जा सकें। सेमिनार में अतिथियों द्वारा स्वच्छता का महत्व और स्वास्थ्य वृद्धि से जुड़ी जानकारी दी गई।
सेमिनार द्वारा एड्स और एचआईवी से जुड़े सभी मिथकों को दूर करने का प्रयास किया गया।
एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा समय-समय पर रक्तदान भी किया जाता है और लोगों को रक्तदान का महत्व समझाने के लिए अनेक आयोजन भी किए जाते हैं जिनमें अनेक प्रतियोगिताएं भी होती है।
बीआईटी की नाट्य क्लब बोल द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। यह आयोजन कॉलेज परिसर के साथ-साथ शहर के अन्य स्थानों पर किया गया। नाट्य में दिखाया गया कि एड्स का सामाजिक जीवनशैली और छात्र जीवन में क्या प्रभाव रहता है। कैसे यह समाज का दुश्मन है और इससे डर कर नहीं बल्कि पूर्ण जानकारी के साथ लड़ा जा सकता है। छात्रों द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। दर्शकों द्वारा आयोजन की खूब प्रशंसा की गई। यह आयोजन, आरआरसी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीक़ी द्वारा किया गया।
यह आयोजन बीआईटी के संचालक डॉक्टर अरुण अरोरा और बीआईटी के प्रधानाचार्य श्री एमके गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। एन•एस•एस के स्वयं सेवक कृतिका तिवारी, हर्ष, श्रेया, रितिक, लितेश, अंकित, कमल,पवन, शालिनी, सुरभि, प्रीति, भाविनी, कृतिका उपाध्याय, श्रेया सिंह, हर्षित, नमन, दुष्यंत, अक्षत, राहुल, अमन, माहरुख, कृतिका सिंह ने इस आयोजन के लिए स्वेच्छा से काम किया।