CDS स्व. बिपिन रावत को आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ नें दी श्रद्धांजलि...

CDS स्व. बिपिन रावत को आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ नें दी श्रद्धांजलि...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल श्री बिपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी सहित सेना के अन्य जवानों के दु:खद निधन पर आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा अंबिकापुर स्थित घड़ी चौक में 2 मिनट मौन रख और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस कार्यक्रम में आज़ाद सेवा संघ सरगुजा संभाग गणेश मिश्रा आज़ाद सेवा संघ सरगुजा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह संभाग प्रवक्ता अनुराग तिवारी आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा सरगुजा जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता आज़ाद सेवा संघ गर्ल्स विंग संभाग सरिता साहू गुरप्रीत सिंह सरगुजा गर्ल्स विंग संगीता सांडिल्य छात्र मोर्च कार्यकारी फरहान आलम छात्र मोर्च उपाध्यक्ष आनंद पटेल अतुल गुप्ता हेमा रजक अभिनव चतुर्वेदी ऋषभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
To Top