@बलरामपुर//कमल साहू।।
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत अति संवेदनशील नक्सली गतिविधी क्षेत्र चुनचुना पुन्दाग, पचपेड़ी, भुताही मोड़ एवं बंदरचुंआ के मध्य I.E.D लगे होने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके मद्देनजर रखते हुए श्री रामकृष्ण साहू आ.ए.से.) पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के निर्देशन पर दिनांक 19.12.2021 से एक विशेष नक्सल आपरेशन, श्री प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आप्स) जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा तैयार किया गया था जिसमें ग्रामीणों के लिये पुन्दाग एवं आस-पास के गाँव के किसानों के धान उठाने वाले वाहनों के आने-जाने हेतु रोड की मरम्मत कराना एवं I.E.D का पता लगाना उद्देश्य था दिनांक 19.12. 2021 को इस अभियान के तहत् थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत भुताही मोंड़ तक सफलता नहीं मिली। किन्तु दिनांक 20.12.2021 को भुताही मोड़ के करीब 15 कि०मी० आगे सुरक्षात्मक ढंग से सर्चिंग करने पर पहाड़ी में विद्युत वायर दिखने की सूचना मिली। मौके पर तलाशी में विद्युत वायर जमीन में छुपी व दबी हालत में ग्रामीणों के आवागमन के रोड तक बिछी हुई मिली।
जिसका उद्देश्य माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का था जिसके पश्चात सर्चिंग टीम द्वारा पूरी सावधानी से I.E.D तलाश किया गया एवं सतर्कता बरतते हुए निकाला गया। कुल 07 नग IED बरामदगी की कार्यवाही की गयी। इस अभियान में सीआरपीएफ D.I.G. श्री व्ही. राजू, D.C. श्री अजय कुमार A.C. श्री सोहन लाल चौधरी, A.C. श्री राम बहादुर, निरीक्षक श्री रूपेश कुन्तल एक्का हमराह स.उ.नि. 01, आरक्षक 30, B.D.S. टीम प्रभारी श्री मंजीत सिंह हमराह 03 जवान एवं जे. टी. एफ. से 07 का बल कुल 39 बल तथा सीआरपीएफ 62वीं बटा के डी. एवं जी कम्पनी समेत कुल 250 का बल सचिंग अभियान में शामिल रहा।