@बालोद
संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के 265 वीं जयंती के पावन अवसर पर ग्राम सांकरा ज में गुरु घासीदास जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 23 / 12 /2021 दिन गुरुवार को रखी गई है । कार्यक्रम में सतनामी समाज के गौरव व कला साधक अन्तर्राष्ट्रीय पंथी नर्तक डाक्टर आर एस बारले जी का सम्मान सत्तर दशक बाद सतनामी समाज के व्यक्ति को पद्मश्री सम्मान भारत सरकार के द्वारा प्रदान किये जाने पर डाक्टर बारले जी का भव्य स्वागत सम्मान सतनामी समाज व संपूर्ण ग्राम वासियों के द्वारा किया जाएगा ।
कार्यक्रम में समाज के दो होनहार छात्र छात्राओं यशवंत टंडन व कुमारी पल्लवी बारले जिन्होंने उत्तराखंड के सबसे ऊंची चोटी पहाड़ पर पर्वतारोही बनकर फतह हासिल करने पर उनका भी सम्मान किया जाएगा ।
गुरु घासीदास जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय भुवनेश्वर बघेल जी अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगढ़ व अध्यक्षता श्री हेमंत सांग जी संरक्षक प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय कुंवरसिंह निषाद जी संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही , माननीया श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद ,श्रीमती सोना देवी देशलहरा जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ,श्री बी एल कुर्रे अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ , श्री विकास चोपड़ा जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद रहेंगे ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री विजय बघेल संयोजक प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ,श्री पवन जोशी प्रदेश कोर कमेटी सदस्य ,श्री संजय बारले जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद ,श्री अशवन बारले संरक्षक सतनामी समाज बालोद ,श्री जगदीश देशमुख राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित , श्री नितीश गेन्डरे सी जी किंग यूथ भिलाई , श्री जीवन बंदे समाज सेवी , कमल खेवार समाज सेवी , श्रीमती कृतिका साहू सदस्या जिला पंचायत बालोद ,श्री छगन देशमुख सदस्य जनपद पंचायत बालोद , श्रीमती वारूनी शिवेंद्र देशमुख सरपंच सांकरा ज ,श्री अरुण साहू सरपंच जगन्नाथपुर ,श्री संजय जोशी जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ सतनामी समाज बालोद ,श्री मोहन चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,श्रीमती निर्मला बंजारे जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,श्री केदानाथ सुनहरे ब्लाक अध्यक्ष बालोद , श्री शशी बंजारे ब्लाक अध्यक्ष गुन्डरदेही ,श्री धनेश बघेल ब्लाक अध्यक्ष लोहारा ,श्री चमन टंडन ब्लाक अध्यक्ष गुरुर ,श्री राज कुमार बारले ब्लाक अध्यक्ष डौन्डी एवं श्री दीपक बघेल संयोजक युवा प्रकोष्ठ बालोद रहेंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश के अग्रणी व ख्याति प्राप्त पांच पंथी पार्टी का प्रदर्शन जयंती व सम्मान समारोह में करेंगे । कार्यक्रम का आयोजन सतनामी समाज सांकरा ज व समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया जाएगा ।