@अर्जुन्दा
अक्सर लोग अपना जन्मदिन केक काटकर मोमबत्ती बुझाकर होटल ढाबा में पार्टी देकर शराब पीलाकर मांसाहारी भोजन खिलाकर मंहगी पार्टियां देकर क्षणिक व कृतक्ष रुप से खुशी व्यक्त करते हैं लेकिन बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम डुड़िया के यशवंत कुमार टंडन पिता श्री हूबलाल टंडन ने अपने 19 वें जन्मदिन 31 दिसंबर के पूर्व अपने जन्मदिन को रचनात्मक एवं सकारात्मक रूप से मनाते हुए नेत्रदान की घोषणा की।
यशवंत अभी तक दो बार स्वैच्छिक रुप से रक्तदान कर चुके हैं। वें जरूरतमंद लोगों के लिए नि: स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। रक्तदान को महादान कहा गया है। क्योंकि यह दूसरों के लिए जीवनदान है।
शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के छात्र हैं यशवंत
शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में अभी बी.ए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हैं। और राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वंय सेवक भी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जल संरक्षण अभियान,नशा मुक्ति अभियान, मतदान जागरूकता, वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण, एड्स जागरूकता अभियान, अभियान चलाया जाता है।
जीते जी समाज सेवा मरने के बाद भी समाज सेवा
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक यशवंत कुमार टंडन का कहना है कि जब तक मैं जीवित रहूंगा समाज सेवा करूंगा और मरने के बाद भी समाज के काम आऊंगा।
नेत्रदान के पुण्य व नेक कार्य के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वंय सेवक कौशल गजेन्द्र, कार्यक्रम अधिकारी श्री आयुष्मान मिश्रा, रासेयो के जिला संगठन श्रीमती लीना साहू, और ग्राम पंचायत डुड़िया के संरपच श्रीमती ललिता भुआर्य, माता-पिता ने ऐसे साहसिक कार्य के लिए बेटे की प्रशंसा की।