@अंबिकापुर//पीयुष कुमार।।
मैनपाट मार्ग पर स्थित घाघी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गया स्कूली छात्र गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में दो दोस्त भी डूबने लगे थे लेकिन किसी तरह उंन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दिनभर दरिमा पुलिस ने नगर सेना के प्रशिक्षित जवानों के साथ छात्र की खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू आपरेशन रोकना पड़ा। रविवार सुबह से फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
नमनाकला अंबिकापुर के नौ दोस्त शनिवार को अंबिकापुर विकासखंड के पर्यटन स्थल घाघी में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। सभी की आयु 16-17 वर्ष की है। इनमें कार्मेल स्कूल अंबिकापुर में अध्ययनरत कक्षा 11वीं का अमनदीप केरकेट्टा भी शामिल था। दोपहर लगभग एक बजे घाघी पर्यटन स्थल में सभी ऊपर की ओर गए थे। यहां गहरा पानी है और पत्थरों के बीच खोह भी है। अचानक पैर फिसल जाने से अमनदीप पानी में गिर गया। उसे डूबता देख कर दो और साथी बचाने के प्रयास में उतरे लेकिन वे भी गहरे पानी में जाने लगे थे जिन्हें दोस्तों ने ही सकुशल बाहर निकाल लिया। स्कूली छात्र के घाघी जलप्रपात में गहरे पानी में चले जाने की सूचना मिलते ही दरिमा थाना प्रभारी आशा लकड़ा के नेतृत्व में दरिमा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इधर अंबिकापुर से नगर सेना के प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम को भी बुलाया गया। तत्काल रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया गया। कई घंटे की खोजबीन के बाद भी स्कूली छात्र का कुछ पता नहीं चल सका। दरिमा थाना प्रभारी आशा लकड़ा ने बताया कि जिस स्थान पर घटना हुई है वहां गहराई है और पत्थरों के बीच खोह बना हुआ है। मौके पर जाने के बाद पता चला कि छात्र को बाहर निकालने के लिए दो दोस्तों ने भी कोशिश की थी लेकिन जब वह भी डूबने लगे तो सहपाठियों ने ही उन्हें बाहर निकाल लिया था। नगर सेना के प्रशिक्षित गोताखोर दिनभर खोजबीन में लगे रहे उन्हें भी कठिनाई हुई क्योंकि घटनास्थल पर एक-दो जगह ऐसे हैं जहां नीचे की ओर पानी का बहाव काफी तेज है और पत्थरों के बीच जगह काफी कम है। पानी काफी अधिक होने से भी थोड़ी दिक्कत आई। शनिवार को अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू अपरेशन रोकना पड़ा। रविवार सुबह फिर से छात्र की तलाशी का अभियान चलाया जाएगा। रविवार को तलाशी अभियान चलाने के दौरान ऊपरी क्षेत्र से आ रहे पानी को रोकने का भी इंतजाम किया जाएगा ताकि जिस स्थान पर छात्र डूबा है वहां लगातार पानी का बहाव ना पहुंचे इसके लिए पानी भी रोका जाएगा और जरूरी हुआ तो उसकी धारा भी बदली जाएगी। पानी कम होने पर तलाशी अभियान चलाने में ज्यादा दित भी नहीं आएगी। इस घटना की सूचना पर छात्र के स्वजन के अलावा बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी भी मौके पर पहुंच गए थे।
सरगुजा के पर्यटन स्थलों में सुरक्षा उपायों की अनदेखी-
सरगुजा के पर्यटन स्थलों की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। घाघी सहित दूसरे पर्यटन स्थलों में इन दिनों पिकनिक मनाने और घूमने वालों की संख्या बढ़ी है।पर्यटन स्थलों के खतरनाक स्पाट में चेतावनी संबधी बोर्ड भी नहीं लगाए गए है जिससे लोग सजग हो सके।हर वर्ष जिले के पर्यटन स्थानों में अेसी घटनाएं होती है।