कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देशI

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देशI

शशि रंजन सिंह

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर के दौरान प्राप्त मांगो एवं समस्याओं के आवेदनों के निराकरण किए जाने हेतु राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, लीड बैंक, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग सहित अन्य विभागों के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा विभागों को शेष बचे प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को विभिन्न कर्मचारी संघ के मांगों पर उचित कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  
कलेक्टर डॉ सिंह ने राजस्व अधिकारियों को अभिलेख दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होनें शिक्षा विभाग से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर भर्ती की जानकारी लेते हुए शेष पदों पर शीघ्र भर्ती करने कहा है। इसके साथ ही जिले में संचालित आईटीआई में कक्षाएॅ प्रारंभ करने के निर्देश दिए। शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी विकास योजना के अंतर्गत जिले मेें संचालित गौठानों में मल्टी एक्टीवीटी की जानकारी ली तथा बाड़ी विकास के कार्य पर प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भूमिहीन मजदूर किसानों के लिए भूमि उपलब्ध कराने गांव में उचित सर्वे कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभारी वनमण्डलाधिकारी श्री बी.एस.भगत, सर्व एसडीएम एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
To Top