कोरोना महामारी खत्म नहीं, निजी विद्यालयों की मनमानी शुरू... आज़ाद सेवा संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन...I

कोरोना महामारी खत्म नहीं, निजी विद्यालयों की मनमानी शुरू... आज़ाद सेवा संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन...I

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ का प्रदेश सचिव रचित मिश्रा मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि भारत देश से कोरोना माहमारी खत्म नहीं हुआ है,ना कि 18 वर्ष से कम उम्र वालों कोरोना का टीकाकरण भी नहीं हुआ है पर कुछ निजी विद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं को पूर्ण तरीके से बंद कर दिया गया है जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि अभी भी कोरोना की महामारी फैलने का डर बना हुआ है,और साथी रचित मिश्रा ने कहा कि ऑफलाइन कक्षा के लिए किसी भी पालक और विद्यार्थी पर दवाब नहीं बनाया जा सकता. साथ ही निजी स्कूल अगर ऑनलाइन कक्षा बंद करते हैं, प्रशासन का भी किसी तरीके से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है कि ऑनलाइन क्लासेस को बंद कर दिया जाए तो उन पर कार्रवाई की जा सकती है।
50त्न उपस्थिति के साथ ऑफ़लाइन कक्षा ली जाए. 50त्न विद्यार्थी ही कक्षाएं अटेंड कर सकते हैं. बाकी 50त्न विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था है।

आज़ाद सेवा संघ आप से मांग करता है कि ऑनलाइन कक्षाओं को पूर्ण रूप से चालू किया जाए और कुछ निजी विद्यालयों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस को बंद किया गया है उन पर सख्त कारवाही किया जाए। और जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि इन जैसे निजी विद्यालय पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे आज़ाद सेवा संघ सरगुजा संभाग संयुक्त महासचिव गणेश मिश्रा आजाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह छात्र मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता आजाद सेवा संघ कार्यकारी जिला अध्यक्ष फरहान आलम आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला सचिव आनंद पटेल हर्ष गुप्ता हेमा रजक अमन गुरप्रीत सिंह इमरान प्रांजल शर्मा अनुराग तिवारी आशुतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
To Top