जिले में दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आयोजित किया गया जिला स्तरीय एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षणI

जिले में दिव्यांगजनों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आयोजित किया गया जिला स्तरीय एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षणI

शशि रंजन सिंह



सूरजपुर/09 नवम्बर 2021/
 समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत आज 9 नवंबर को कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक डॉ गौरव कुमार सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्री राहुल देव के निर्देशन मंे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री शशि कान्त सिंह तथा सहायक परियोजना समन्वयक श्री सोमनाथ चौबे के मार्गदर्शन में जिले के सभी 6 विकासखंड के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय एक दिवसीय ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी छः विकास खंड से ऐसे शिक्षक जहां दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं एवं पालक कुल 92 प्रतिभागी इस वर्चुअल प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शासन की महत्वकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा से शिक्षकों को अवगत कराना था इस संबंध में मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री प्रमोद कुमार टंडन एवं श्री रमाकांत नर्मदा ने बहुत ही विस्तृत रूप से 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में क्रमबद्ध रूप से चिन्हांकन अध्यापन कक्षा व्यवस्था शासन की सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही प्रशिक्षण के अंतिम चरण में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने अनुभवों को भी शेयर किया जिससे यह प्रशिक्षण बहुत ही प्रभावशील रहा इससे यह उम्मीद लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में जिले में अध्ययनरत सभी दिव्यांग छात्र छात्राओं को समावेशी शिक्षा के माध्यम से शिक्षक एवं बीआरपी समावेशी शिक्षा के द्वारा इनके उन्नयन के लिए अहम भूमिका निभाने में सक्षम होंगे।
To Top