कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबितI
November 12, 2021
सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर प्रतापपुर एसडीएम सुश्री दीपीका नेताम ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत डांडकरवंा प0ह0न0-6 में पदस्थ पटवरी श्री अजीत अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया। रा.नि.म. डांडकरवां तहसील प्रतापपुर में खरीफ फसल गिरदावरी 2020-21 कार्य का आकस्मिक निरीक्षण एसडीएम द्वारा किया गया, निरीक्षण के दौरान ग्राम डांडकरवां में फसल गिरदावरी की प्रविष्टिी 17 अक्टूबर 2021 में की गई। गिरदावरी प्रविष्टि की वर्तमान स्थिति एवं गिरदावरी के मौका सत्यापन तीनों में भिन्नता पायी गई। अजीत अग्रवाल के द्वारा फसल गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्याल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रतापपुर में नियत किया गया है। और प0ह0न0 6 एवं 7 का अतिरिक्त प्रभार नजदीकी पटवारी श्री तुलेश्वर सिंह प0ह0न0 8 पहाड़करवां को सौंपा गया है। निलंबन काल में श्री अजीत अग्रवाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Tags
Share to other apps