ग्राम पंचायत बरौधी सचिव रामकुमार राजवाड़े को मूलभूत एवं 14 वां वित्त का राशि गबन करने कारण निलंबित किया तो तीन को कारण बताओ नोटिश जारीI

ग्राम पंचायत बरौधी सचिव रामकुमार राजवाड़े को मूलभूत एवं 14 वां वित्त का राशि गबन करने कारण निलंबित किया तो तीन को कारण बताओ नोटिश जारीI

शशि रंजन सिंह


सूरजपुर- 
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव मार्गदर्शन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में विकासखण्ड भैयाथान एवं ओड़गी के सरपंच एवं सचिवों का प्रशिक्षण सह बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सह बैठक के दौरान जिला सीईओ द्वारा भैयाथान के ग्राम बरौधी सचिव रामकुमार को मूलभूत एवं 14 वां वित्त का राशि गबन करने कारण निलंबित किया गया। सचिव विजय शिवप्रसादनगर, सचिव अनिल कपसरा को मनरेगा कार्यों में संतोषजनक प्रगति होने से कारण बताओ नोटिश जारी किया गया, वहीं धरमपुर सचिव कवल साय को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण सह बैठक कक्ष पान गुटखा खा उच्च अधिकारियों समक्ष आने पर कारण बताओ नोटिश जारी किया गया। 
To Top