@छत्तीसगढ़//पीयूष साहू।।
रामविलास को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाना - साबित होता है कि कांग्रेस के कथनी करनी एक है - ए दास - प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस - रायपुर - किसान पुत्र , ऊर्जावान , मिलनसार , हमारे बीच के ही रहने वाले रामविलास साहू जी को , बड़े भैया आदरनीय चंद्र शेखर शुक्ला जी के अनुशंशा व प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी एवँ खनिज आयोग के अध्यक्ष माननीय गिरीश देवांगन जी के कृपा और छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी , छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया जी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री असवंत दास साहू ने बधाई एवँ उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकाना किया है। और कहा है कि कांग्रेस का जो श्लोगन हैं - सब्बो बर न्याय - वो साबित होता हैं - सिमगा ब्लॉक के बनसांकरा में जन्मे किसान पुत्र को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से , हालांकि ये जवाबदारी निभाना आसान नही है , फिर भी रामविलास साहू के जो हौसला है उसे देखते हुये पार्टी के वरिस्ठ नेता ने विश्वास किया है उस विस्वास में खरा उतरने में रामविलास ने कोई कमी नही करेगा। ये बात भी पार्टी के वरिस्ठ नेता को मालूम है इसलिये तो रामविलास साहू के इतना बड़ा दायित्व देकर उनका भरोसा किया है।
रामविलास साहू को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर हेमलाल साहू , रामगिड़लानी ,महेश अग्रवाल , मोती लाल हिंदुजा, राजू शर्मा , देवा टंडन , बालदाउ साहू, लक्ष्मीनारायण वर्मा , अजितेश शर्मा, अनूप रवानी, आशा यादव, आशा साहू, दिनेश साहू, दिनेश सोनी, गोवर्धन यदु, डॉ दिनेश नायक, नूर अहमद रिजवी, नत्थानी कश्यप , हीरानंद हरिरामनी , भीमसेन भोजवानी, रामेश्वर गांधी , शिव अग्रवाल, ललित अग्रवाल, ॐ गोयल , नीरज राठी, सुभाष केशरवानी, हरिचन्द्र कोठारी , दसरथ डहरिया , शरद वर्मा , संजय दुबे , दिलीप देवांगन, जानकी भरद्वाज , डॉ मधु नायक, भानु सिंग वर्मा , जगतु राम मांडले , निखिल मांडले , लच्छन बाई यदु , हिमांशु दीक्षित , बसंती दीक्षित , रामकृष्ण सिरमौर , पुना राम वर्मा , डीगु दाऊ , मनोज वर्मा , देवव्रत नायक , कमलेश वर्मा , पुनाराम साहू , मुकुत राम वर्मा ,डॉ सुरेश साहू , डॉ द्वारिका साहू ने बधाई दी हैं।