CG :- शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने उठाया बसों का किराया कम करने की मांग...-

CG :- शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने उठाया बसों का किराया कम करने की मांग...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद
महंगाई की मार अब बालोद जिले के महाविद्यालयों  मे दिखने लगे  है कालेज के छात्रों  ने उठाया नियमित छात्रों की बसों का किराया को कम करने की मांग ,कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
छात्र नेता देवेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व  में कलेक्टर  महोदय  को  ज्ञापन  सौंपा गया और उन्होंने बताया कि शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्ना कोतर महाविद्यालय बालोद के समस्त छात्र-छात्राएं दुर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं जो अधिकतर गरीब एवं मध्यम वर्ग के छात्र हैं जिनको रोजाना बसों में सफर करना पड़ता है जिनकी शिकायत थी कि बस में किराया आम व्यक्ति के तुलना में लिया जा रहा है जबकि नियमित छात्र प्रतिदिन बसों में अवगमन करते हैं तो   बसो का किराया बहुत  जायदा है जिससे ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ में कॉलेज के छात्रों की मांग है कि बसों की शुल्क में 30 से 50% दिया जाए ताकि मध्यम और गरीब छात्र छात्रा कॉलेज अपनी पढ़ाई पूरी कर सके
 छात्र  नेता तरुण देशमुख ने बताया कि प्रतिदिन 80 से ₹100 खर्च करके महाविद्यालय आते हैं साथी नीरज कुमार ने बताया कि बस  मे सफर बहुत मुश्किल हो गया है इस कारण हम अभी कलेक्टर परिसर  में छात्रों की बसों  का किराया कम करने के  मांग के लिए आए हैं खीलेंद्र  साहू भोजेंद्र  साहू ने बताया कि मध्यम वर्गीय छात्रों को बसों में सफर करना बहुत मुश्किल हो चुका है अतः कलेक्टर महोदय से मांग की है कि छात्रों के हित में ध्यान रखते हुए बसों के किराए में कम किया जाए ताकि गरीब और मध्यमवर्गीय छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से  कर सके।
To Top