अब भाजपा छत्तीसगढ़ में एक्साइज ड्यूटी घटाने केंद्र के खिलाफ आंदोलन करें
@रायपुर
राज्य मंत्रिमंडल द्वारा किसानों को बड़ी राहत देते हुये -डीजल के ऊपर लगने वाले वैट में 2 रुपये की कटौती किये जाने का छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार ने डीजल पर 2 रू. की कटौती कर राज्य की जनता को महंगाई से बड़ी राहत देकर किसानों की ही सरकार होने का परिचय दिया है। जिसका छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस स्वागत करती हैं। छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने केंद्र से भी मांग करती है कि वह डीजल में बढ़ाये गये एक्साइज ड्यूटी को पूरा हटाये ताकि राज्य की किसानों का डीजल के दाम में और राहत मिल सके। छत्तीसगढ़ सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती करके यह बता दिया कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में किसानों को राहत पहुंचाना है। छत्तीसगढ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद डीजल पर लगने वाले वैट में कांग्रेस सरकार ने 1 भी पैसे की बढ़ोतरी नहीं किया था, उसके बावजूद भूपेश सरकार ने जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिये वैट में कटौती किया। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कोरोना काल में डीजल पर लगने वाले एक्साइज टैक्स को दस गुना बढ़ाया था। जब सरकार पर चौथरफा दबाव पड़ा तो मात्र 5 रू. की कटौती किया। कोरोना काल में डीजल पर लगभग 3.56 पैसे एक्साइज लगता था जिसे मोदी सरकार ने बढ़ा दिया था। आज मोदी सरकार डीजल पर 21.80 रू. एक्साइज ड्यूटी वसूलती है। डीजल के दाम मोदी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण बढ़े है। मोदी सरकार -डीजल पर बढ़ाये गये एक्साइज ड्यूटी को पुराने दर पर कर देगी तो देश की जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। वैट कम करने की मांग करने वाले भाजपाई अब एक्साइज ड्यूटी कम करने की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करें।