@राजनांदगांव
गत 30 नवम्बर को जिला पंचायत सभागार में स्वास्थ्य, स्वच्छता और खनिज समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इंदुमती साहू की अध्यक्षता में सदस्य विप्लव साहू, ललिता कंवर और जागृति यदु की उपस्थिति रहे. समिति के सचिव और मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश चौधरी, आयुर्वेद चिकित्सा जिला अधिकारी आर एन शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से वी इन गांगुली और स्वच्छ भारत मिशन के पी एल पौशार्य और छोटे लाल साहू और कार्यवाही पंजीयन डॉ रहिसा बेगम ने किया।
सभी विभागों द्वारा विभाग की जानकारी के पश्चात डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है, बाज़ार में भीड़ रही तो और मामले बढ़ेंगे. लोगो को सावधान रहना चाहिए.
विप्लव साहू द्वारा सुझाव दिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक रूप से वार्ड पंच और पार्षदों की सहायता को जरूरी किया जाना चाहिए जिससे कि लोगों को वैक्सीनेशन हेतु इक्कठा करने और बुलाने में तथा स्वास्थ्य कर्मियों को मदद मिल सके. साथ ही जिले के लोगों से अपील की गई कि धनतेरस जैसे पर्व और त्योहारी भीड़ भरे बाजार में जाने का जोखिम न लें, स्वास्थ्य अच्छा रहा तो बढ़िया क्वालिटी के सामान उपकरण त्योहारों के बाद लिया जा सकता है।