CG :- 1 दिसंबर गुरु पर्व के शुभारंभ दिवस के अवसर पर सतनाम दीपोत्सव का होगा आयोजन...-

CG :- 1 दिसंबर गुरु पर्व के शुभारंभ दिवस के अवसर पर सतनाम दीपोत्सव का होगा आयोजन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

@अर्जुन्दा
एक दिसंबर गुरु पर्व के शुभारंभ दिवस के अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतानामी समाज के लोगों द्वारा एक दिसंबर को सतनाम दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य है कि सतनामी समाज के लोगों में सतनामी समाज के प्रति एकीकरण, समाजिक एकता एवं अखंडता के प्रति समाज के लोगों में जागरूकता और सतनाम धर्म के प्रति आस्था जागृत करने यह आयोजन किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ गिरौदपुरी से किया जाएगा। जहां 1151 दीप एक साथ प्रज्ज्वलित कर इस मुहिम की शुरूआत की जाएगी।

सतनामी समाज छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री राजेश चतुर्वेदी एवं ऊर्जावान युवा साथी सामाजिक कार्यकर्ता श्री यशवंत टण्डन जी ने समस्त सामाजिक बंधुओं से अपील किया है कि पवित्र दिसम्बर माह की शुरुआत सतनाम दीपोत्सव पर्व के रूप में करें,,,

स्थानीय स्तर पर सुबह जैतखाम परिसर की साफ-सफाई कर,,संध्या 06 बजे सत्य के प्रतीक चिन्ह जैतखाम पर सह परिवार सहिंत उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर दिसम्बर माह की शुरुआत करें,,मानव-मानव एक समान का संदेश प्रचारित करें,,अपनें घर के बाहर या छत पर भी दीपक प्रज्वलित कर सकते हैं।

प्रदेश स्तर से इस बार एक दिसम्बर को गिरौदपुरी धाम पर सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के समस्त सामाजिक बंधुओ द्वारा 1151 दीप प्रज्वलित कर सतनाम दीपोत्सव पर्व का शुरुआत किया जाएगा,बाबा जी के आरती में हजारों की संख्या में एक दिसम्बर को लोग गिरौदपुरी धाम पहुँचेंगे,,,

जो साथी गिरौदपुरी धाम नहीं पहुंच सकते वे साथी स्थानीय स्तर पर सतनाम दीपोत्सव पर्व की शुरुआत करेंगे,आओ हम सभी समाजिक बंधु संत गुरू घासीदास बाबा जी के नाम से दीपक प्रज्वलित कर सादगी के साथ दिसम्बर माह में एक नई शुरुआत जरूर करें,,,
ज्ञात हो कि
समस्त सामाजिक बंधु प्रतिवर्ष 18 दिसम्बर गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती के दिन से 31 दिसंबर तक धूमधाम से गुरु पर्व के रूप में मनाते आ रहे हैं,इस वर्ष से सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा सामाजिक सतनाम संदेश दिया गया है कि पूरे दिसम्बर माह तक सतनामी समाज पूर्णतः सादगीपूर्ण तरीके से गुरु घासीदास बाबा जी के याद में हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ के समस्त जगहों पर गुरु पर्व मनाएंगे।

ध्यान रहें साथियों एक दिसम्बर 2021 की शुरुआत सतनाम दीपोत्सव के रूप में करना है।।।
साथ ही साथ 2022 में नए शैक्षणिक स्तर में छात्र जीवन में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी बच्चों को सफेद तिलक लगाकर मुहँ मीठा जरूर कराना है,कॉपी पेंसिल उपहार स्वरूप देना है।
To Top