@रायपुर
सिमगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रानीजरौद के पंचायत सचिव देवेंद्र सेन को हटाने सरपंच , पंच , ग्राम वासियों ने मांग किया था , सचिव को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था , जिससे ग्रामीण हलाकान हो गये थे , जिसके 24 नवम्बर दोपहर 2 बजे से अनिश्चित काल के लिये राजभवन रायपुर के सामने धरना प्रदर्शन करने वाले थे। जिसे शासन ने गंभीरता से लेते हुये , माननीय मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार ही कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार ने जांच कर कार्यवाही करने का आदेश ceo सिमगा को दिया था। जिसको ceo सिमगा ने तत्काल जांच करवा कर , शिकायत सही पाये जाने पर 9 नवम्बर को टी एल मिटिंग में रखा था , फिर अनुमोदन पश्चात 11 नवम्बर को ceo सिमगा ने सचिव को हटाने जिला पंचायत बलौदाबाजार भेज दिया था । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ceo जिला पंचायत ने सचिव को हटाने के आदेश में 15 नवम्बर को ही हस्ताक्षर कर दिये थे। लेकिन सचिव को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के बाद रोक दिया था । जिससे सरपंच , पंच , एवँ ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद ceo जिला पंचायत बलौदाबाजार को फटकार के बाद 22 नम्बर को सचिव को ग्राम पंचायत रानीजरौद से हटाकर हिरमी करने का आदेश जारी कर दिया गया हैं।