@बालोद
जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू एवं महामंत्री बिरेन्द्र साहू,दानेश्वर मिश्रा के निर्देश अनुसार आज मंडल के निपानी एवं जुंगेरा के बस स्टैंड चौक में स्वर्गीय शितकुमार को न्याय दिलाने तथा बहुसंख्यक विरोधी कांग्रेस निती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।
विषय था दिनांक 9 नवंबर को पीएम आवास योजना के कर्ज तले दबे स्वर्गीय शित कुमार को न्याय दिलाने एवं कवर्धा में निर्दोषों पर अत्याचार व राजनैतिक विद्वेष की भावना से निर्दोषों पर कार्यवाही के विरोध में पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया है जिसके अंतर्गत......
स्वर्गीय शित कुमार के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए की मुआवजा राशि दिलाने,
प्रधानमंत्री आवास की किस्त की बकाया राशि तत्काल उपलब्ध कराने,
अधूरे आवास को पूर्ण कराने,
छोटे भाई को नौकरी दिलाने,
दोषी शासकीय कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने,
छत्तीसगढ़ के समस्त प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों की बकाया राशि अति शीघ्र भुगतान कराने ,
कवर्धा में धर्म ध्वज के अपमान मामले में बहुसंख्यक विरोधी कांग्रेस नित भूपेश सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष वश निर्दोषों पर झूठी कानूनी कार्यवाही कर के जेल में डाले जाने के
विषय को लेकर राज्य सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया।
वहीं जुंगेरा में प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, वरिष्ठ नेता पवन साहू,छगन देशमुख, सुरेन्द्र देशमुख,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू,दुर्जन साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कृतिका साहू, जनपद उपाध्यक्ष कल्याण साहू,श्रीमती खिलेश्वरी साहू ,लोकेश श्रीवास्तव,सन्दीप साहू,अरुण साहू,विनोदगिरी गोस्वामी, संतोष साहू ,सतानंद साहू, शिवेंद्र देशमुख,विकास साहू,रामपाल साहू, मोहन साहू ,दुर्गेश साहू नेतराम साहू ,बालसिंग साहू ,कौशल सिन्हा ,बिसोहा साहू,शहीत 40 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वहीं निपानी में जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव,दयानन्द साहू जी,अशवन बारले ,मंडल महामंत्री बिरेन्द्र साहू एवं दानेश्वर मिश्रा, श्री भूपेंद्र चंद्राकर,संजय साहू,पार्थ साहू ,श्रीमती पूनम साहू,वरिष्ठ ऋषि कटेन्द्र,संजय जांगड़े,राहुल साहू,सहित 30 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे।