@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
अम्बिकापुर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में JNIL-VEC-MOU 80 घण्टे डिजिटल इंटर्नशीप आन इंन्डस्ट्री एडाप्सन एण्ड रेडीनेस कार्यक्रम के समापन समारोह का शुभारंभ आज दिनांक 26/11/2021 को समय दोपहर 3:30 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य डॉ. आर एन. खरे द्वारा किया गया। संस्था के प्राचार्य द्वारा जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रायपुर और विईसी अम्बिकापुर के साथ हुये एमओयू के तहत 80 घण्टे प्रशिक्षण के साथ-साथ संस्था को प्राप्त उपलब्धियों को विडियों के माध्यम से बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री (इंजीनियर) अमित तुकाराम कांबले ने अपने उदबोधन में छात्रों के कैरियर कॉउंसिलिंग, जाब इंटरव्यू, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्कील डेवलपमेंट एवं विषय आधारित ज्ञान के लिए इंटरनेट और ओपन सोर्स जैसे यूटयूब, एनपीटीईल के कोर्स को एक बहुत अच्छा शिक्षक बताया तथा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु महत्वपूर्ण टीप दिये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री आलोक शर्मा मैनेजर एच.आर. जे.एन.आई.एल. ने प्रशिक्षण की सफलता हेतु माननीय कुलपति महोदय एवं प्राचार्य के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन हेतु आभार प्रकट किया। गेस्ट आफ ऑनर श्री संतोष कौशिक, जे. एन. आई. एल. ने संस्था के चार छात्रों को प्लेसमैन्ट हेतु शुभकामनाएँ दी।
अतः में कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 145 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित कर किया गया Bamboo आधारित बुक जिसके लेखक डॉ. आर. एन. खरे एवं डॉ. एस.जी. गजभिये है- का भी विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक श्री विजय कुमार शुक्ला, सह समन्वयक डॉ. केतन चौरसिया एवं श्री निर्विकार गौतम थे।