इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर में 80 घण्टे डिजिटल इंटर्नशीप के समापन समारोह में शामिल होंगे जिले के पुलिस अधीक्षक...

इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर में 80 घण्टे डिजिटल इंटर्नशीप के समापन समारोह में शामिल होंगे जिले के पुलिस अधीक्षक...

@अम्बिकापुर//अविनाश यादव।।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बिकापुर में JNIL VEC-MOU 80 घण्टे डिजिटल इंटर्नशीप आन इंन्डस्ट्री एडाप्सन एण्ड रेडीनेस कार्यक्रम के समापन समारोह दिनांक 26/11/2021 को समय दोपहर 3:30 बजे मुख्य अतिथि सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री (इंजीनियर) अमित तुकाराम कांबले होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिलीप मोहन्ती, प्रेसीडेन्ट (एच. आर. एम.) जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रायपुर होंगे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न विषय रोजगारन्मुखी संबंधी जैसे आर्जेनाईजेशन बिहेवियर, टाईम मैनेजमेंट, ड्राफ्टींग, रिजूम प्रिपेरेशन, स्ट्रेस एण्ड टाईम मैनेजमेंट, लीडरशीप स्कील्स, कम्यूनिकेशन स्कील, पर्सनालटी डेवलोपमेंट, इंटरपर्सलन स्कील पर व्याख्यान दिया जायेगा तथा पुलिस अधीक्षक श्री (इंजीनियर) अमित तुकाराम कांबले द्वारा छात्रों से तकनीकी परिचर्चा कैरियर प्रास्पैक्ट हेतु की जायेगी तथा कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर एवं जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 80 घण्टे डिजिटल इंटर्नशीप आन इंन्डस्ट्री एडाप्सन एण्ड रेडीनेस कार्यक्रम के छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेगें जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रायपुर ने छात्रों को इस वर्ष चार छात्रों का चयन उक्त प्रशिक्षण के बाद होगा। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति महोदय के निर्देशानुसार किया जायेगा।
To Top