भिलाई -3 में 17 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा व 18 को गुरु घासीदास जयंती मनाने का लिया गया निर्णय...

भिलाई -3 में 17 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा व 18 को गुरु घासीदास जयंती मनाने का लिया गया निर्णय...

@भिलाई//अविनाश यादव।।
गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई 3 पंजीयन क्रमांक 240 34 की आवश्यक बैठक आज दिनांक 21/11/ 2021 को सतनाम भवन भिलाई 3 में संपन्न हुई जिसमें 17 दिसंबर 2021 को भव्य शोभायात्रा एवं 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती मनाने का निर्णय लिया गया तथा तहसील सतनामी समाज भिलाई 3 के गठन के लिए 10 सदस्य टीम का चयन किया गया।
जिसमें संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट/ नोटरी मोतीराम कोशले, संरक्षक गौकरण भारती, सलाहकार अर्जुन महिलांग, उपाध्यक्ष महेश खरे, सचिव पारथ बंदे, सह सचिव भागीराम देशलहरे, नरेश धारी, मूलचंद भारद्वाज, कन्हैया लाल जांगड़े, सुनील कुमार महिलांग, गोपाल चंदनिया, छन्नू बंजारे, भंवर सिंह डहरिया, इतवारी राम मधुकर, संतोष कुमार बंजारे, वीरेंद्र कुमार बंजारे, रामानंद जांगड़े, रतीलाल डहरिया, सतीश कुमार मारकंडे, राम सूर्यवंशी संतोष बंजारे, आदि उपस्थित थे।
To Top