बहुत दुखद व दुर्भाग्य है , 15 साल सत्ता से बाहर रहे है , सत्ता लाने कार्यकर्ता अपना खून पसीना बहाये , आज कांग्रेस के कार्यकर्ता सरपंच बन गये है। सरपंच चाहता है , छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री , किसान पुत्र माननीय भूपेश बघेल जी के सोच को साकार करु, लेकिन उनके पंचायत सचिव ही आड़े आ रहे हैं । जिस बात की शिकायत सरपंच ने ceo सिमगा , कलेक्टर बलौदाबाजार , ceo जिला पंचायत , माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया माननीय मुख्यमंत्री जी ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश माननीय कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार को दिया , कलेक्टर साहब ने नियमानुसार कार्यवाही करने ceo सिमगा , को भेजा , ceo सिमगा ने सरपंच के आवेदन पर जाँच उपराँत , जांच अधिकारी के अनुशंशा से सचिव को हटाने 11/11/2021 को ceo जिला पंचायत को भेजा , लेकिन सचिव का इतना प्रभाव है कि जिला पंचायत ने , सचिव के ऊपर अभी तक कोई भी कार्यवाही नही किया है , न ही उन्हें हटाने के आदेश दिये , इस बात से दुखी होकर सरपंच , पंच , व ग्राम वासी गण 24 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से राजभवन के सामने अनिश्चित काल के लिये धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।