@सूरजपुर//शशी रंजन सिंह।।
सूरजपुर जिले के विभिन्न खेलों के विकास और उसकी नविन कार्यकारिणी एवं असोशिएशन गठन के सम्बन्ध में अग्रसेन भवन सूरजपुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पंकज डोंगरे एवं छत्तीसगढ़ राज्य कराटे संघ के प्रमुख वरुण पाण्डेय की उपस्थिति में विशेष परिचर्चा व बैठक आयोजित की गई।
सूरजपुर जिला संयुक्त खेल संगठन की इस बैठक में सभी सदस्यों नें अपनें अपनें खेलों को दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा को अवसर देनें की सहमति व्यक्त की, साथ ही ओलम्पिक दिवस के अवसर पर जिले के वरिष्ठ एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करनें हेतू आपसी सहमति व्यक्त की गई।
इस अवसर पर एथलेटिक्स - विशाल विश्वकर्मा, भूपेंद्र बंजारा, टेनिस क्रिकेट - दिलीप कुमार, कराटे - चन्दन चौहान, ताइक्वांडो - सहदेव रवि, वुशु - निकिता यादव, लालजी यादव, पेंचाक सिलाट । रूपनारायण यादव, बॉक्सिंग - अभय लाल, क्रुडो - प्रकाश सूर्यवंशी फेमिंग - चंदन चौहान, जुडो - परवतीय राजवाड़े, साइकिलिंग - निमेष सिंह, आर्चरी - कुंवर सिंह, हॉकी - मुकेश कुमार साहू, युवध सिंह, रितिका द्विवेदी, सारिका, अमर साय मरावी, करिश्मा यादव, नीतू सिंह, रौशनी राजवाड़े, पुष्पकला सिंह, हेम पुष्पा सिंह, अशोक साहू, अभिषेक पाटिल, जयप्रकाश साहू, लातीता पैकरा, लव कुमार शिव सागर, उमेश देवांगन, पन्नालाल, विद्यासागर, शुभम कुमार, गौरवनाथ, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार, उपेन्द्र कुमार उपस्थित थे।