गैर राजनीतिक संगठन आज़ाद सेवा संघ (ASS) सरगुजा संभाग के संरक्षक बने समाजसेवी आलोक दुबे...

गैर राजनीतिक संगठन आज़ाद सेवा संघ (ASS) सरगुजा संभाग के संरक्षक बने समाजसेवी आलोक दुबे...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।। 
आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़  के द्वारा रविवार को अम्बिकापुर के वरिष्ठ पार्षद एवम समाजसेवी आलोक दुबे जी से मुलाकात की,आलोक दुबे जी के द्वारा काफी दिनों से आज़ाद सेवा संघ के गतिविधियों में काफी दिनों से ध्यान देते आये है,इस मौके पर आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवम उनके कोर टीम के द्वारा आलोक दुबे जी से बात किया और उन्हें आज़ाद सेवा संघ का संरक्षक बनने का आग्रह किया जिसके साथ ही आलोक दुबे ने सराहना करते हुए कहा कि ये मेरे लिए काफी अच्छी बात है कि मुझे इतने अच्छे समाज सेवी संगठन जो कि पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है ऐसे संगठन का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।आज़ाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा आलोक दुबे जी के निवास स्थल पर जाके उन्हें अपने संगठन के संरक्षक बन ने की बधाई दी।
रचित ने बताया कि आज़ाद सेवा संघ आज 4 वर्षों से समाज के हर हिस्से में काम कर रहा है,जो कि 2017 में ही राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्टर्ड हुआ,आज़ाद सेवा संघ का संरक्षक बनने पर,आज़ाद सेवा संघ को ऐसे वरिष्ठ और अनुभव व्यक्ति श्री आलोक दुबे जी का मार्गदर्शक मिलता रहे, और इसकी सूचना आज़ाद सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण शुक्ला जी को भी इसकी खबर दी है और संगठन को आगे बढाने के लिए बात कही।
इस दौरान निवास स्थल पर आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा,गणेश मिश्रा जी छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता जी और कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष फरहान आलम मौजुद रहे
To Top